लखनऊ: देश में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अखिलेश यादव आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगें. बता दें कि पार्टी कार्यालय में आज होने जा रही नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा हैं कि अखिलेश यादव संगठन की मजबूती के साथ आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुआ INDIA गठबंधन की रणनीति और कांग्रेस के साथ तालमेल को लेकर विचार- विमर्श करेंगे.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल के रूप में अखिलेश यादव प्रदेश में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. कहा जा रहा हैं कि अखिलेश यादव लोकसभा क्षेत्र के प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा अखिलेश नवंबर से प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे और लोकसभा चुनाव की तैयारी को तेज करने का काम करेंगे.
इस करवा चौथ हाथों में लगाएं पिया के नाम की मेहंदी, यहां देखें खूबसूरत डिजाइन….
बताया जा रहा हैं कि बैठक में इंडिया गठबंधन के अंतर्गत किन प्रमुख सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं इसको लेकर अखिलेश वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा कर फीडबैक लेंगे. ऐसा कहा जा रहा हैं कि पिछले दिनों जिस प्रकार से कांग्रेस के साथ तल्खी देखने को मिली थी उसको भी लेकर राय मशविरा किया जायेगा.