लखनऊ : प्रदेश में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है, पर इसके बावजूद भी डेंगू के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजधानी लखनऊ में एक बार फिर डेंगू के मरीजों की संख्या में भारी इज़ाफा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को लखनऊ में 36 नए मरीज सामने आए थे।

यह भी पढ़ें : इस करवा चौथ हाथों में लगाएं पिया के नाम की मेहंदी, यहां देखें खूबसूरत डिजाइन….

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, राजाजीपुरम और चारबाग के 1287 घरों व इनके आस पास की जगहों का जायजा लिया गया था। इस दौरान आठ से अधिक घरों में मच्छर पनपने के हालात मिलने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया हैं। राजधानी में अब तक डेंगू के 1700 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। आपको बतादें, चंदरनगर, सरोजनीनगर, इंदिरानगर और चिनहट में पांच-पांच मरीज मिले। जबकि, अलीगंज में चार, एनके रोड, रेडक्रॉस और सिल्वर जुबली क्षेत्र में तीन, ऐशबाग में दो और मोहनलालगंज में एक मरीज मिला है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *