Karwa Chauth 2023: सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का त्योहार काफी अहम होता है. सुहागिन महिलाओं को बेसब्री से इस त्योहार का सालभर इंतजार रहता हैं. इस साल यह त्योहार 1 नवंबर यानि आज मनाया जा रहा है. ऐसे में पूजा के समय तैयार होने के लिए महिलाओं ने अपनी पसंद के हिसाब से नए कपड़े और ज्वेलरी खरीद ली है.
करवा चौथ के दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रखती हैं और शाम में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही पानी पीती हैं. कई जगह व्रत के दिन सुबह सरगी खाने की परंपरा है. इसमें सरगी के बाद महिलाओं का ये व्रत शुरू होता है. इस दिन को और खास बनाने के लिए सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं.
ऐसा माना जाता है कि मेहंदी के बिना करवा चौथ का त्योहार अधूरा होता है. इसी के चलते महिलाएं एक दिन पहले ही हाथों में मेहंदी लगवा लेती हैं.
चांद देखती हुई महिला….
अगर आपको भरे-भरे हाथ मेहंदी लगवाना पसंद है तो ये डिजाइन आपके लिए बेहतर विकल्प है. इसके लिए एक हथेली में चांद देखती हुई महिला की तस्वीर बनाएं और दूसरी हथेली में आप अपने पसंद की डिजाइन बना सकती हैं.
ब्राइडल मेहंदी…
नई दुल्हनों के लिए ये डिजाइन एक बेहतर विकल्प है. आप चाहें तो अपने हाथों में पति का नाम लिखवा सकती हैं. इसके अलावा पारंपरिक तरीके से अपने हाथों में ब्राइडल मेहंदी लगवा सकती हैं.
हाथ पर दिखाएं अपनी परंपरा…
सभी जगहों पर करवा चौथ की पूजा महिलाएं एक साथ बैठकर करती हैं. ऐसे में इस परंपरा को आप अपनी मेहंदी की डिजाइन में दिखा सकती हैं. ये देखने में कमाल की लगेगी.