Air Pollution: उत्तर प्रदेश के पश्चिम से पूरब तक के कई इलाकों की हवा बुरी तरह प्रदूषित हो चुकी है। जिसमें नोएडा, गाजियाबाद की हालत सबसे ज्यादा खराब स्थिति में है। सोमवार को हवा में प्रदूषण का स्तर 400 के पार यानी बेहद गंभीर हालत में रहा। जिस कारण शहर की विजिबिलिटी महज 600 मीटर के आसपास ही रही। देश के 33 सबसे प्रदूषित शहरों में सात शहर यूपी के भी हैं।
यह भी पढ़ें : Horoscope: किसे मिलेगा भाग्य का साथ, देखें आज का राशिफल
आपको बतादें, अक्टूबर महीने के खत्म होने के साथ ही इन शहरों में प्रदूषण बढ़ने लगा था। गाजियाबाद का लोनी शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित है, यहां का AQI लेवल 490, जबकि, नोएडा का 450 के स्तर पर पहुंच गया है। दोनों शहरों की हवा इतनी जहरीली हो गई है की लोगों को सांस लेने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। चारों तरफ केवल स्मॉग की चादर दिखाई दे रही है।
क्या है लखनऊ का हाल:-
लखनऊ के लालबाग इलाके में हवा का AQI लेवल 342 दर्ज दिया गया है। जबकि, कानपुर में 283, बागपत में 342, हापुड़ में 358, मेरठ में 376 और मुजफ्फरनगर में हवा का एक्यूआई लेवल 319 तक पहुंच गया। जो हवा की गुणवत्ता की श्रेणी में बेहद खराब स्थिति में आता है।