लखनऊ : प्रदेश में मौसम बदलने के बावजूद भी डेंगू के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजधानी लखनऊ में एक बार फिर डेंगू के मरीजों की संख्या में भारी इज़ाफा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में 34 नए मरीज सामने आए है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: CM बघेल ने जारी किया घोषणा पत्र, लगाई वादों की झड़ी…
सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि अलीगंज, चिनहट और इन्दिरा नगर इलाके में सबसे ज्यादा डेंगू की पुष्टि हुई है। जबकि, चंदन नगर, तुरियायां गंज में 4-4, सरोजनीनगर, सिल्वर जुबली में 3 – 3, ऐशबाग में 2, मलिहाबाद, एनके रोड और रेडक्रॉस में 1 – 1 डेंगू मरीज मिले हैं। आपको बतादें, राजधानी में पिछले 15 दिनों में डेंगू के 500 से अधिक मरीज सामने आए हैं। वहीं लगभग 1407 घरों एवं आस-पास मच्छर जनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया। इस दौरान 9 घरों में मच्छर जनित स्थिति पाए जाने पर सभी को नोटिस जारी किया गया है।