लखनऊ। गाजियाबाद पुलिस बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को लोनी के आजाद एंक्लेव में नामी बदमाश हरेंद्र खड़खड़ी की 30 लाख की संपत्ति पुलिस ने जप्त की। इस दौरान मुनादी भी करवाई गई। सब को बताया गया कि हरेंद्र खड़खड़ी पर 30 से ज्यादा मुकदमा दर्ज है। इसलिए उसकी संपत्ति जप्त की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि करीब 5 अन्य संपत्तियां भी चिन्हित की गई है। जिन को जल्द जप्त कर लिया जाएगा। वहीं अन्य बदमाशों की संपत्तियां भी जल्द जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। ये सभी वो संपत्तियां हैं, जो बदमाशों ने गलत कार्य करके कमाई थी।
यह भी पढ़ें: इटावा: 4 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी को 55 दिनों में मिली उम्रकैद की सज़ा
हाल ही में लोनी इलाके में ही एक महिला गैंगस्टर की करोड़ों की संपत्ति जप्त की गई थी। पुलिस ने अन्य कई बदमाशों की करोड़ों की संपत्ति भी चिन्हित कर ली है। मंगलवार को हरेंद्र खड़खड़ी की संपत्ति पर हुई जप्तीकरण की कार्रवाई से यह साफ है कि पुलिस किसी भी सूरत में बदमाशों को बख्शने वाली नहीं है। जब बदमाशों के पास उनकी अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति नहीं बचेगी, तो वह आगे दोबारा से अपना साम्राज्य खड़ा करने में सक्षम नहीं रहेंगे। यह कार्रवाई कहीं न कहीं बदमाशों की कमर तोड़ने का काम करेगी। एक वक्त था जब हरेंद्र खड़खड़ी पर दर्जनों अपराधिक मुकदमे दर्ज होने पर उसके नाम से पश्चिमी यूपी में दहशत रहती थी। लेकिन पुलिस ने उस पर कार्रवाई करके उसे पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। अब उसकी संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की गई। इससे बदमाश का मनोबल गिरेगा और अपराध में भी कमी आएगी।https://gknewslive.com