लखनऊ। राजधानी लखनऊ मोहनलालगंज विकासखंड के प्राथमिक व उच्चप्राथमिक विघालयो के शिक्षको व शिक्षामित्रो ने बुधवार को बलराम कृष्ण एकेडमी में प्रेरणा ज्ञानोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अम्ब्रिश पुष्कर व विशिष्ट अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो० अनिल शुक्ला ने 25प्रेरक छात्रो को प्रमाण पत्रो का वितरण किया। विधायक अम्ब्रिश पुष्कर ने अपने सम्बोधन में शिक्षको से मोहनलालगंज ब्लाक को प्रेरक ब्लाक बनाने का अनुरोध किया। लविवि के प्रो० डा०अनिल शुक्ला ने अपने सम्बोधन में बाल केन्द्रित शिक्षा दिये जाने पर बल दिया। उन्होने विदेशो में भम्रण के दौरान शिक्षा क्षेत्र के अपने अनुभवो को साझा भी किया।खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र प्रसाद ने प्रगति विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मौजूद शिक्षको व बच्चो को मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री का सदेंश सुनाया गया। कार्यक्रम में राजीव, संजीव दीक्षित, मधुसूदन त्रिवेदी, मनोज मिश्रा, कमल किशोर सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: नुक्कड़ नाटक का मंचन कर सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक, बांटे हेलमेट
सीमैट प्रयागराज टीम द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान मे संचालित आधारशिला सदर्शिका गणित किट प्रिंट रिच मटेरियल के कक्षा कक्ष में अनुप्रयोग में प्रशिक्षण का मोहनलालगंज खंड शिक्षा अधिकारी पहुंचकर अनुश्रवण/औचक निरीक्षण किया ।सीमैट टीम के प्रभात कुमार मिश्रा, विप्लव प्रताप सिहं, अन्तरिक्ष शुक्ला, बीआर आबिदी, डा०प्रशान्त ओझा ने प्रशिक्षण को ओर प्रभावी बनाने के लिये मौके पर उपस्थिति खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र प्रसाद को बहुमूल्य सुझाव देने के साथ प्रतिभागियों से वार्ता कर व्यापक जानकारी ली गयी।टीम ने प्रशिक्षको को आवश्यक टिप्स दिये।https://gknewslive.com’