आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहें हैं। भारत द्वारा चुनी गयी 15 सदस्यों की टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही नहीं हैं। आपको बताते चले कि इससे पहले भी पिछले 1 साल से रोहित और कोहली ने भारत के लिए कोई T20 मैच नहीं खेला है। भारत के दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने अपना आखिरी मैच पिछले साल हुए T20 विश्व कप में भारत के आखिरी मैच सेमीफइनल में खेला था जिसमे भारत को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था। पिछले T20 विश्व कप में भारत के कप्तान रोहित शर्मा थे।
क्या BCCI रोहित और कोहली को अब मौका नहीं देना चाहती ?
PTI की रिपोर्ट के अनुसार BCCI के गुप्त सुत्रों से यह पता चला है कि आने वाले T20 विश्व कप में चयनकर्ता रोहित और कोहली के नामो पर विचार नहीं कर रहे हैं। वे एक नयी और युवा टीम बनाना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार पिछले साल T20 विश्व कप समाप्त होने के बाद वनडे विश्वकप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए खुद रोहित शर्मा ने चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर से यह बात कही थी कि अभी उन्हें T20 मैचों से दूर रखा जाय। लेकिन अभी वनडे विश्वकप समाप्त हो चूका है और रोहित शर्मा और विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं। ऐसे में उन्हें T20 विश्व कप में न रखना क्या भारत के लिये फायदेमंद रहेगा ?
क्या है विशषज्ञों की राय?
एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रोहित और कोहली की मौजूदा फॉर्म को ध्यान में रखते हुए कहा कि,दोनों बल्लेबाजों को T20 विश्व कप टीम में चुना जाना चाहिए क्योंकि आप पूरी युवा टीम वेस्टइंडीज नहीं भेज सकते। टीम में अनुभव का रहना बहुत जरुरी है। गौतम ने साथ ही यह भी कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी भारत के लिए शानदार रही है और वे रोहित को एक कप्तान के तौर पर देखना चाहेंगे।