चेन्नई: मिचोंग तूफान से अंधकार में डूबे चेन्नई में आज सूर्य नारायण ने अपनी झलक दिखलाई। पिछले 2 दिनों में तूफान से तबाही का जो मंजर चेन्नई ने झेला है, उसकी कल्पना चेन्नई ने कभी नहीं की थी। मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए स्टार क्रिकेटर आर आश्विन ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि, उन्होंने चेन्नई के कुछ सरकारी अधिकारियों से फोन पर बात करते हुए स्तिथि का जायजा लिया है और उन्हें जो खबरें प्राप्त हुईं हैं, उनके अनुसार चेन्नई में जो सड़कों पर दृश्य देखने को मिल रहें हैं, उनसे ह्रदय पर गहरा आघात पहुँचता है। मिचोंग तूफान ने 3 और 4 दिसम्बर को अपना प्रकोप दिखाते हुए शहर में 46 सेमी तक बारिश की है और इस खूबसूरत शहर को झील में परिवर्तित कर दिया है।
16 लोगों ने अपनी जान गंवाई और लाखों बेघर
मिचोंग तूफान के कारण आयी इस बाढ़ में बड़ी इमारतों के साथ-साथ घर, कार, दोपहिया वाहन और ऐसी कई सम्पत्तियाँ जल में प्रवाहित हो गईं। लाखों ऐसे लोग भूखे हैं, उन्हें साफ पानी पीने को नहीं मिला है, बिजली नहीं है उनके पास, ऐसे लोगों तक राहत एवं बचाव कर्मियों को पहुँचने में ही बहुत ही अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी एजेन्सियो द्वारा हेलीकाप्टर के जरिये खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा नाव के जरिये लोगों को बचाने का काम जारी है। मिचोंग तूफान में अब तक 16 लोग अपनी जान गवां चुके है। वहीं लाखों ऐसे लोग हैं जो अपने घरों से बेघर हो गये हैं। करीब 61000 लोग इस समय सरकारी राहत केन्द्र में उपस्थित हैं, जबकि बाकियों को बचाने का कार्य लगातार किया जा रहा है।