लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के कल्ली-पश्चिम गांव नें एक निर्माणाधीन मकान नें शटरिगं लगा रहे मजदूरो को मकान मालिक से मजदूरी मंगाना म‌हंगा पड़ गया।  जिसके बाद नाराज मकान मालिक ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मजदूरो की लाठी-डंडो से जमकर पिटाई कर लहूलूहान कर दिया।  जिसके बाद घायल अवस्था में मजदूरो ने पीजीआई थाने पहुंचकर शिकायत की तो आरोप है। पुलिस ने दो घंटे तक घायल मजदूरो को थाने में बिठाये रही।  पुरे मामले का सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने के बाद उच्चाधिकारियों ने फटकार लगायी तब जाकर पुलिस ने घायल मजदूरो को मेडिकल के लिये भेजा।  पीड़ित मजदूर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मकान मालिक सहित उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है।

 

यह भी पढ़ें: राशिफल: तुला राशि वालों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, बिजनेस में प्रतिष्ठा बढ़ेगी

मोहनलालगंज के कल्लीपूरब के टिकरा गांव निवासी सत्यजीत रावत ने बताया वो शटरिगं लगाने का काम करता है।  शुक्रवार को पीजीआई के कल्ली-पश्चिम गांव में एक निर्माणाधीन मकान में अपने साथी मजदूरो अजय,  बिदेश,  सरजीत,  महेश‌ के साथ शटरिगं लगा रहा था।  सत्यजीत का आरोप है। उसने मकान मालिक से मजदूरो को देने के लिए  पैसे मांगे तो मकान मालिक आग बबूला हो गया और गाली-गलौज करने लगा। जब सभी ने विरोध किया तो अपने साथी नरेन्द्र यादव, शुभम यादव सहित अन्य तीन साथियों के साथ लाठी डंडो से सत्यजीत सहित उसके साथी मजदूरो की जमकर पिटाई कर लहूलूहान कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। जिसके बाद घायल मजदूरो ने पीजीआई थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की तो उसने त्वरित कार्यवाही की बजाय दो घंटे तक घायल मजदूरो को थाने में बिठाये रखा। जिसके बाद पूरे मामले का सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने के बाद उच्चाधिकारियों ने फटकार लगाई, तब जाकर पुलिस ने घायल मजदूरो को मेडिकल के लिए भेजा।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *