बलरामपुर: योगी सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला बलरामपुर के तुलसीपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग का है जंहा, लौकाहवा गांव के पास सुबह करीब 6 बजे यात्रियों से भरी रोडवेज बस पुल की रेलिंग तोड़कर खाई में पलट गई. दुर्घटना में पचपेड़वा के औरहवा गांव निवासी 22 वर्षीय दिलीप प्रजापति पुत्र संतोष कुमार समेत दो यात्रियों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: आखिरी मैच जीतकर भारत ने अफ्रीका से बराबर किया हिसाब
चालक संतोष कुमार सैनी व परिचालक मऊ निवासी सूरज व नेपाली यात्री समेत 18 लोग घायल हुए हैं. घायलों को जिला मेमोरियल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में भर्ती कराया गया है. चालक संतोष की हालत नाजुक होने पर बहराइच मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बलरामपुर डिपो की बस संख्या यूपी 47 टी 2648 गुरुवार रात करीब 11 बजे कैसरबाग लखनऊ से बढ़नी के लिए निकली थी.