मुम्बई: आईपीएल 2024 अभी शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन रोमांच अभी से शुरू हो गया है। पहले 27 नवंबर को खबर आयी कि हार्दिक पांड्या 2 साल बाद गुजरात को छोड़कर वापस से मुम्बई इंडियंस से जुड़ेंगे। तब यह अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर अपना आखिरी आईपीएल खेलें और हार्दिक आगे से उनकी जगह कप्तानी करते नजर आएंगे। लेकिन मुम्बई इंडियंस ने अपने सभी फैंस को चौकाते हुए हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 से ही टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया है। इस खबर के बाहर आने के बाद से ही मुम्बई इंडियंस के फैंस और रोहित शर्मा के दुनिया भर के फैंस हार्दिक से और मुम्बई इंडियंस टीम प्रबंधन से नाराज हो चुके हैं। फैंस ने एक्स पर #SHAMEONMI ट्रेंड करना शुरू कर दिया है।
उपकप्तान सूर्यकुमार भी इस फैसले से हैरान
मुम्बई इंडियंस के फैंस के साथ-साथ टीम के उपकप्तान सूर्यकुमार यादव भी टीम प्रबंधन के इस फैसले से काफी हैरान हैं। हार्दिक के कप्तान बनने की खबर आने के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक टूटे हुए दिल की फोटो शेयर की। हार्दिक के कप्तान बनने के बाद यह तय है कि मुम्बई इंडियंस की टीम 2 गुटों में बँट जायेगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि रोहित शर्मा अभी मुम्बई के लिए 2 से 3 साल खेल सकते हैं, लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है और अब ये कयास लगाए जा रहें हैं कि यह आईपीएल 2024 रोहित शर्मा के करियर का आखिरी आईपीएल साबित हो सकता है। बताते चलें कि रोहित शर्मा ने मुम्बई के लिए 10 सीजन में कप्तानी की है और वे 5 बार मुम्बई को आईपीएल खिताब दिलाने में सफल रहे हैं।