लखनऊ। कानपुर जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में हुए संजीत अपहरण हत्याकांड की ही तरह एक और मामला जिले से सामने आया है। एक बार फिर से दोस्तों ने फिरौती के लिए दोस्त की ही हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले अपने साथियों को घर पर बुलाया और शराब पिलाने के बाद उसकी फरसे से काट कर हत्या कर दी। आरोपियों ने शव को बोरे में भर कर रिन्द नदी के किनारे फेंक दिया। आरोपी व्यापार करने के लिए मृतक के परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने की योजना बना रहे थे, लेकिन 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, पूरा मामला बर्रा थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार का है। जहां विनय प्रभाकर अपने परिवार के साथ रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहा था। पूरे दिन काम करने के बाद विनय जब शाम को अपने घर आया तो उसी वक्त उसके दोस्त शैलेन्द्र नाथ और हर्ष गुप्ता ने उसको फोन किया। इसके बाद विनय घर से निकल कर दोस्तों से मुलाकात करने चला गया। देर रात तक जब वो नहीं लौटा तो परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पूरी घटना का खुलासा करते हुए एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि विनय देर रात अपने दोस्त शैलेन्द्र नाथ और हर्ष के बुलाने पर घर से निकला था। जिसके बाद तीनों ने शैलेन्द्र के घर पर शराब पी और पहले से ही योजना बना कर बैठे शैलेन्द्र और हर्ष ने विनय की फरसे से हमला कर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: Lucknow: महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में किसानों ने निकाली साइकिल रैली

पैसों के लिए की हत्या
दोनों विनय के शव को बोरे में भर कर मोटरसाइकिल से बिधनू के रिन्द नदी के किनारे फेंक कर वहां से भाग निकले। इसी बीच आरोपी शैलेन्द्र के परिजनों ने पुलिस को अपने घर में किसी घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना दी। जिसपर पुलिस हरकत में आई और मौका रहते ही पुलिस ने शैलेन्द्र और हर्ष को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। एसपी ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपी मृतक विनय के परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर विनय का शव और मोटरसाइकिल के साथ हत्या में प्रयोग किया गया फरसा बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी सूचना देकर पुलिस अन्य सबूतों को जुटाने में लगी हुई है।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *