रायबरेली: विद्यालय में रखे हुए एमडीएम के राशन की बोरी को चोरी छिपे प्रधानाध्यापक द्वारा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है ग्रामीणों ने बोरी को ले जा रहे प्रधानाध्यापक को पकड़ा और मौके पर ग्राम प्रधान एवं पुलिस को सूचना दी है। विकासखंड डलमऊ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेरुखा के प्रधानाध्यापक के द्वारा स्कूल में बच्चों के लिए आने वाले एमडीएम के राशन की बोरी चोरी छुपे ले जा रहे थे। आपको बता दें यह मामला विगत कई दिनों से चल रहा था जिस पर ग्रामीणों की नजर थी शुक्रवार को विद्यालय बंद होने के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक सर्वेश बाजपेई अपनी स्कूटी मोटरसाइकिल पर एमडीएम के राशन की बोरी रखकर जैसे ही निकले ग्रामीण उनके पीछे लग गए और कुछ ही दूरी पर जाकर उन्हें जबरन रोक लिया।

ग्रामीणों द्वारा शोर एवं विरोध किए जाने पर प्रधानाध्यापक ग्रामीणों के हाथ पैर जोड़ने लगे और माफी मांगने लगे ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी गई मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने प्रधानाध्यापक से पूछताछ की ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानाध्यापक द्वारा आए दिन चोरी छिपे स्कूल से राशन की बोरी ले जायी जाती है. हालांकि प्रधानाध्यापक के द्वारा ग्रामीणों से माफी मांगे जाने का भी वीडियो वायरल हुआ है लेकिन ग्रामीण इससे सहमत नहीं हुए। ग्राम प्रधान तेरूखा उमेश मौर्य ने भी मौके पर पहुंचकर प्रधानाध्यापक से पूछताछ की है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी के. के. त्रिपाठी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *