#CoronavirusUpdates: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की है. इसमें कहा गया है कि खांसी, बुखार और श्वांस रोगियों को कोविड जांच करानी होगी. क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर होटल, रेस्त्रां व मॉल में लोगों की भीड़ जुटेगी, जिससे संक्रमण बढ़ने की आशंका रहेगी. इसी को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा.
JN.1 covid variant: UP मे कोरोना की आहट, योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन#CoronavirusUpdates #up #BrijBhushanSharanSingh #SalaarBoxOffice #Iran #RamCharan @myogiadityanath pic.twitter.com/loeLVu6rk8
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) December 24, 2023
कोविड के नए वैरिएंट जेएन-1 को लेकर शुक्रवार को शासन ने सभी सरकारी, निजी अस्पतालों के साथ ही सीएमओ को नई गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए हैं. शासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इंफ्लुएंजा जैसे लक्षणों, खांसी, बुखार व श्वांस संबंधी बीमारियों की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों की कोविड जांच कराई जाएगी. पॉजिटिव पाए जाने पर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल केजीएमयू भेजा जाएगा.