Christmas Day: आज 25 दिसंबर है जिसको लोग क्रिसमस डे के रूप में मनातें हैं। ये वो खास दिन है जो साल के आखिरी महीने में पड़ता है। जिसको पूरी दुनिया बेहद ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाती है। आपको बता दें आज के इस दिन को बड़ा दिन भी कहा जाता है. इस पर्व को मुख्य तौर पर ईसाई धर्म के अनुयायियों द्वारा मनाया जाता है. इस दिन लोग चर्च में जाकर ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और प्रकाश के रूप में मोमबत्तियां भी जलाते हैं.
इस जगह पर मनाया गया था पहला क्रिसमस डे
वैसे तो क्रिसमस को दुनिया भर में लोग मनाते हैं लेकिन माना जाता है कि सबसे पहला क्रिसमस का त्योहार रोम शहर में मनाया गया था।
प्रभु यीशू का हुआ था जन्म
25 दिसंबर के दिन क्रिस्चियन गॉड यीशू का जन्म हुआ था इसीलिए आज के दिन को क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता है. वैसे तो बाइबिल में यीशू मसीह के जन्म की तारीख नहीं दी गई है. इसलिए मान्यताओं के आधार पर ही इसे मनाया जाता है. इस दिन को क्रिसमस के रूप में मनाने को लेकर लोगों में बहुत सारे मतभेद भी हैं, पर ईसाई धर्म की मान्यता के अनुसार 25 दिसंबर को ही प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. वहीं ईशु मसीह, जिन्हें जीसस क्राइस्ट के नाम से भी जाना जाता है, उनके जन्म को लेकर ये भी मान्यता है कि मां मरियम को सपने में प्रभु के पुत्र यीशू रूप में प्राप्त होने की भविष्यवाणी हुई थी. इसी के बाद वे गर्भवती हुईं और फिर 25 दिसंबर को यीशु मसीह का जन्म हुआ था.