लखनऊ: देश के भारत रत्न एवं तीन बार के पूर्व प्रधानमन्त्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी की आज 99वी जयंती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर अटल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पुष्प अर्पण की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “भारतीय राजनीति में उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों के संवाहक, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धेय अटल जी की पावन स्मृतियाँ हम सभी के ह्रदय में सदैव जीवंत रहेंगी।”

इसे भी पढ़ें: मांसाहार की वजह से कोरोना के रूप में कुदरती कहर फिर आ रहा: उमाकान्त जी महाराज

भारत रत्न अटल बिहारी जी की अतुलनीय उपलब्धियां

25 दिसंबर 1924 को जन्मे अटल बिहारी बाजपेयी जी हिंदी के उत्कृष्ट कवि, लेखक एवं पत्रकार भी थे। बाजपेयी जी अपने समय के एक निडर प्रधानमंत्री थे, भारत को परमाणु शक्ति वाला देश बनाने में अटल जी का ही योगदान है जब पोखरण में अत्यंत गोपनीयता के साथ परमाणु परीक्षण किया गया था। कारगिल युद्ध के दौरान जब पाकिस्तान ने अमेरिका के जरिये अटल जी तक यह बात पहुंचाई कि यदि भारत ने अपनी सेना वापस नहीं ली तो पाकिस्तान परमाणु हमला कर देगा। इस पर जवाब देते हुए अटल जी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को जवाब दिया कि, कोई बात नहीं हम अपना एक राज्य कुर्बान करने को तैयार हैं लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि यदि ऐसा हुआ तो पाकिस्तान कल सुबह का सूर्योदय नहीं देखेगा। अटल जी की उपलब्धियों में एक और बड़ी उपलब्धि यह है कि अटल जी ने स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना के अंतर्गत दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता और चेन्नई को राजमार्गों से जोड़ा था। उनसे पहले केवल शेरशाह सूरी के समय में भारत में इतना सड़क निर्माण हुआ था।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *