Lucknow : I.N.D.I.A. अलायंस हो या फिर NDA दोनों ही गठबंधन लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का दवा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर BSP ने इस चुनाव में अकेले लड़ने का फैसला किया था। हालांकि अभी भी मायावती के इंडिया अलायंस में जाने को लेकर कयासों और अटकलों का दौर जारी है, इस बीच ऐसी खबर सामने आ रही है कि, कुछ शर्तों पर बहुजन समाज पार्टी I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल हो सकती है।
यह भी पढ़ें : UP में छाया घना कोहरा, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया घने कोहरे व बारिश का अलर्ट
मिली जानकारी के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि, जब तक मायावती साथ नहीं आएंगे इंडिया गठबंधन का कोई वजूद नहीं रहेगा और न ही वह बीजेपी को रोक पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि, मुझे लगता है अगर माफी मांगी जाएगी और प्रधानमंत्री का चेहरा घोषित किया जाएगा तो मायावती जरूर साथ आएंगी, हालांकि अंतिम फैसला उन्हें ही लेना है। बसपा सांसद ने कहा कि, राम मंदिर पर कोई कितनी भी चर्चा करेगा तो उसका फायदा बीजेपी को मिलेगा। राम हम सबके हैं लेकिन मंदिर को लेकर होने वाली राजनीति और उठने वाले सवालों का फायदा आने वाले दिनों में केवल बीजेपी को ही मिलने वाला है।