Weather : दिसंबर के आखिरी हफ्ते में उत्तर प्रदेश में सर्दी के साथ कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने 30 दिसंबर तक घने कोहरे के साथ ही कई जिलों में का बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है। आज बुधवार को भी मौसम शुष्क रहेगा और धीरे-धीरे करके ठंड बढ़ेगी, जबकि तराई वाले इलाक़ों में एक बार फिर घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, आगामी दो से तीन दिनों के दौरान तापमान में आंशिक गिरावट आएगी, सुबह के समय घने कोहरे का दौर कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो जाने के आसार हैं। जनवरी में दक्षिण उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अमरोहा, आजमगढ़, बागपत, बहराइच, बलिया, बांदा, बरेली, बिजनौर, औरैया, अयोध्या, बदायूं, बलरामपुर, बाराबंकी, बुलंदशहर, इटावा, फरुखाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोंडा, हापुड़, हरदोई, झांसी, चित्रकूट, फतेहपुर, गाजीपुर, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, कौशांबी, लखीमपुरखीरी, महोबा, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, शामली, वाराणसी, अलीगढ़, अंबेडकरनगर, अमेठी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुरनगर, कासगंज, लखनऊ, रायबरेली, संभल, शाहजहांपुर, सीतापुर, उन्नाव, बहराइच, बरेली, बिजनौर, लखीमपुरखीरी, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर, सुल्तानपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में ठंड को लेकर ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया गया है।