Food Tips : सुबह का नाश्ता बनाते समय हम लोग अक्सर सोंच में पड़ जाते हैं कि, आज क्या नया बनाये जो टेस्टी भी हो और हेल्दी भी। ऐसे में आज हम आपको स्वीट हनी ब्रेड की आसान सी रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपने न कभी खायी होगी और न कभी सुनी होगी। यह खाने में काफी स्वादिष्ट होती है और इसे बनाना भी आसान है।
हनी ब्रेड बनाने का सामान:
ब्रेड स्लाइस
मक्खन या घी
1 कप दूध
शहद
हनी ब्रेड बनाने की विधि:-
हनी ब्रेड बनाना काफी आसान है, इसे बनाने के लिए सबसे पहले 4 ब्रेड के स्लाइस लें और उसके किनारे के भाग को काट के अलग कर दें। अब एक पैन मे एक चम्मच मक्खन या घी डालिये और इसके पूरी तरह से पिघल जाने के बाद पैन में ब्रेड के स्लाइस को रखकर सेंकिये। ब्रेड के दोनों तरफ के हिस्से जब पककर गोल्डन ब्राउन हो जायेंगे तब ऊपर से धीरे-धीरे 1 कप दूध डालिये। अब ब्रेड और दूध को तब तक पकाते रहिये जब तक ब्रेड सारे दूध को अच्छी तरह से सोख न ले। जब ब्रेड दूध को अच्छी तरह से सोख ले तब इसे पलट दीजिये उसके बाद पलटे हुए भाग पर आधा चम्मच शहद का लेप लगा दीजिये। लीजिये तैयार है आपकी हनी ब्रेड।