Hair Fall Remedy: प्रदूषण और हमारे खराब लाइफस्टाइल की वजह से हमारे बालों से जुड़ी कई समस्याएं सामने आती हैं। जिनमें सबसे आम परेशानी है, बालों का झड़ना। बालों का झड़ना काफी चिंता का विषय हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने बालों का ख्याल रखें। बालों के झड़ने की समस्या को कम करने में कुछ घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से बालों का झड़ना कम कर, उन्हें हेल्दी बनाया जा सकता है।

प्याज का जूस
प्याज का जूस बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। दरअसल, इसमें काफी मात्रा में सल्फर पाया जाता है, जो बालों के लिए बेहद लाभदायक होता है। इसे अपने बालों की जड़ों में लगाने से बालों के टूटने की समस्या से निजात मिल सकता है। इसकी गंध की वजह से इसे रातभर लगाकर सोना मुश्किल हो सकता है। इसलिए आप इसे लगाकर एक घंटा छोड़ दें और फिर शैम्पू कर सकते हैं।

मेथी के बीज
मेथी बालों के लिए काफी गुणकारी होता है। इसकी मदद से बाल टूटने कम हो सकते हैं और साथ ही यह बालों को घना बनाने में भी मददगार साबित हो सकता है। इसे नारियल तेल में डालकर, गर्म कर लें। जब यह ठंडा हो जाए, तो इसे छान कर एक बोतल में रख लें और अपने बालों की जड़ों में लगाएं। आप चाहें तो इसे लगाकर रात भर छोड़ सकते हैं और अगले दिन शैम्पू कर लें।

एलोवेरा
एलोवेरा को बालों में लगाने के कई फायदे हो सकते हैं। बता दें यह बालों को हेल्दी रखने में मदद करता है। इसे लगाने से बाल स्मूद बनते हैं, जिससे बालों में उलझन कम होती है। जिस कारण से बाल कम टूटते हैं।

गुड़हल के फूल
गुड़हल का फूल देखने में जितना सुंदर होता है, बालों के लिए भी उतना ही फायदेमंद भी होता है। इसके फूल को नारियल तेल में डालकर गर्म कर लें और छान कर, ठंडा कर लें और बोतल में रख लें। इसे लगाने से बालों के टूटने की समस्या कम हो सकती है और बालों के सफेद होने की समस्या भी कम हो सकती है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *