ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान: 2-0 से सीरीज में पिछड़ चुकी पाकिस्तान के पास सिडनी में आत्मसम्मान बचाने का आखिरी मौका था, लेकिन पाकिस्तान ने वो मौका भी हाथ से गँवा दिया। पहले तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के आगे पकिस्तान के बल्लेबाजों ने घुटने टेके और उसके बाद अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे वार्नर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को मैदान के चारों तरफ मार लगायी। ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी आसानी से पाकिस्तान को तीसरे और आखिरी टेस्ट में 8 विकेट से हराकर 3-0 से श्रृंखला अपने नाम कर ली। मालूम हो कि, 29 साल पहले पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट श्रृंखला जीता था, उसके बाद से ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान 6 बार श्रृंखला हार चुका है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने पहली पारी में 313 रनो का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 299 रनों पर सिमट गयी। पाकिस्तान को यहाँ पर 14 रन की बढ़त जरूर मिली, जिसके बाद पकिस्तान के पास एक सुनहरा मौका था कि तीसरी पारी में एक बड़ा स्कोर बना कर ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा लक्ष्य दिया जाय। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाजों की एक न चली। जोश हेजलवुड की आग उगलती गेंदों के सामने पाकिस्तानी पारी मात्र 115 रन पर ही ध्वस्त हो गयी। ऑस्ट्रेलिया के सामने अब मात्र 130 रनो का मामूली सा लक्ष्य था। अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में अधिक देरी न लगाते हुए तेज तर्रार 57 रन की यादगार अर्धशतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया यह मैच आसानी से 8 विकेट से जीत गया और पाकिस्तान को 3-0 से टेस्ट श्रृंखला हराने में एकबार फिर कामयाब हुआ।