LokSabhaChunav2024: 2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहें है, ऐसे में सत्तापक्ष हो या विपक्ष सभी अपनी-अपनी तैयारियों में लग गए है। बात करें बीजेपी की तो, बीजेपी एक बार फिर से अपना जातीय कार्ड खेल रही है। वहीं कांग्रेस भी अपनी भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों में लगी हुई है। अब इसी बीच अखिलेश यादव का बयान जारी हुआ है जिसमे वे कांग्रेस के सामने कंडीशन रखते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पहले सीट बटवारा करे…..।
अखिलेश यादव ने कांग्रेस के सामने रखी अपनी शर्ते, कहा पहले सीट बटवारा हो…#Congress #AkhileshYadav #Tiger3 #Upendra #Lakshdweep #EmraanAntiHeroOfYear pic.twitter.com/jKDP44rebw
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) January 8, 2024
आपको बता दें कि, अखिलेश यादव ने कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सहयोग देने वाली बात को बिल्कुल साफ कर दिया है। उन्होंने कहा है कि, इंडिया गठबंधन के सभी दल चाहतें हैं कि, सीट बटवारा हो। सीट बटवारे की स्थिति में सभी दल भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हिस्सा ले सकेंगे ,यानि की अखिलेश यादव ने अपना रुख बिल्कुल साफ़ कर दिया है। वहीं जब मीडिया ने मायावती के इंडिया गठबंधन में शामिल होने की बात पूछी तब अखिलेश यादव ने बड़े ही चुटकुले अंदाज में जवाब दिया, उन्होंने कहा अगर मायावती साथ में आ गई तो क्या वे बाद में भी साथ रहेंगी? इस बात की जिम्मेदारी कौन लेगा ?