लखनऊ। यूपी के वाराणसी में अवैध तरीके से संचालित हॉस्पिटल के खिलाफ प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है। इसी क्रम में यहां के बड़ागांव कस्बे में अवैध रूप से चल रहे शुभम अस्पताल को डीएम के आदेश पर सील कर दिया गया है। शहर में अवैध हॉस्पिटल पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों ने सख्त रूप अपनाते हुए कड़ा कदम उठाया गया है। इसके तहत उप जिलाधिकारी पिण्डरा जयप्रकाश ने बड़ागांव कस्बा में अवैध ढंग से संचालित शुभम हॉस्पिटल पर कार्रवाई की। कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने अस्पताल का संचालन को बंद करा दिया।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में रफ्तार का ऐसा कहर, हादसे ने छीनी दो जान, दो घायल

गौरतलब है कि ग्राम सभा कुसमुरा थाना बड़ागांव निवासी मृतका अकबरी पत्नी जमीरुल का डिलीवरी को लेकर 19 मई, 2020 को शुभम हॉस्पिटल बड़ागांव में ऑपरेशन किया गया था। इस संबंध में थाना बड़ागांव में हॉस्पिटल के मालिक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके बाद इस मामले में जांच की गई थी। हॉस्पिटल के विरुद्ध मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जांच में हॉस्पिटल को अवैध ढंग से संचालित किया जाना पाया गया। जिसके बाद अस्पताल को बंद करने की कार्रवाई उप जिलाधिकारी पिण्डरा द्वारा कराई गई।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *