लखनऊ। वाराणसी जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 32 सालों से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने सोनभद्र से गिरफ्तार कर किया है। आरोपी को मिर्जामुराद थाना क्षेत्र अंतर्गत करधना (बोधपुर) गांव में साल 1986 में हुई हत्या के एक मामले में कोर्ट से आरोपित महेंद्र पटेल को उम्रकैद की सजा मिली थी फिर वह जमानत पर रिहा हुआ। इसके बाद कोर्ट से जब उम्र कैद की सजा हुई तो वह साल 1989 में भाग गया था। इसके बाद 32 सालों से फरार चल रहे महेंद्र पटेल को पुलिस ने सोनभद्र के राबर्ट्सगंज से गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को महेंद्र पटेल को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Covid-19: अभिभावकों ने की 9 से 12वीं के स्कूलों को बंद करने की मांग
ये है पूरा मामला
मिर्जामुराद करधना (बोधपुर)गांव में साल 1986 में भूमि विवाद को लेकर जगन्नाथ पटेल की गोली मारकर हत्या दी गई थी। हत्या के इस मामले में महेंद्र पटेल समेत दो लोग नामजद हुए थे। कोर्ट ने साल 1989 में महेंद्र पटेल को हत्या के मामले में दोषी मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट का फैसला आने के बाद जमानत पर बाहर रहा महेंद्र पटेल अपनी चल अचल संपत्ति बेचकर भाग गया। इस दौरान वह कई सालों तक चंदौली में रहा। इसके बाद साल 2004 में फिर से ठिकाना बदल राबर्ट्सगंज के बहेरा गांव में रहने लगा। कोर्ट से वारंट जारी होने पर मिर्जामुराद थाने के एसआई अजित प्रताप यादव व कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र पाल,अशरफी ने सोनभद्र में दबिश देकर महेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने महेंद्र पटेल को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।https://gknewslive.com