Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष और ग्राम प्रधान के पिता के बीच कहासुनी हो गयी। विवाद इस कदर बढ़ गया कि मौके पर फायरिंग तक हो गई। फायरिंग होने से यात्रा में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी की। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमे देखा जा सकता है कि, फायरिंग होने के कारण कार्यक्रम में मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई।
मुरादाबाद में विकसित भारत संकल्प यात्रा में चलीं गोलियां. मचा भगदड़…#Hanuman #Uttarayan2024 #AustralianOpenOnSony #PAKvsNZ pic.twitter.com/UMSAHlL4Fg
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) January 14, 2024
यह भी पढ़ें: 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अलावा, इन राज्यों में भी रहेगा अवकाश
आपको बता दें कि,कटघर थाना क्षेत्र के गांव देवापुर इमलाक में ‘भारत विकसित संकल्प यात्रा’ का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। मंच पर ग्राम प्रधान और जिला पंचायत अध्यक्ष समेत कई अन्य नेता भी मौजूद थें। तभी अचानक से किसी आपसी विवाद के कारण दोनों पक्षों के बीच झड़प शुरू हो गयी। धीरे-धीरे करके मामला इस कदर बढ़ गया कि, फयरिंग तक शुरू हो गयी। झड़प के दौरान दोनों पक्षों के हाथ में जो आया उससे एक दूसरे पर वार किया। गनीमत रही कि, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। वहीं अब भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष जगत सिंह सैनी ने थाने में मामले की तहरीर देते हुए बताया है कि, जब हम लोग भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुचें । तभी ग्राम प्रधान के पिता यासीन आकर बोलें -तुमको कौन बुलाया है यहां? उनके इस गंदे रवैये पर मैं और मेरे साथ मौजूद कई अन्य भाजपाई नेता वहां से उठकर जाने लगें। तभी उस पक्ष के लोग मारपीट करना शुरू कर दियें। इस बीच उन लोगों ने मेरे बेटे को घेर लिया, बेटे की जान बचाने के लिये मैंने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग की।