Samsung Galaxy S24 series: कोरियन कंपनी सैमसंग 17 जनवरी को ग्लोबली गैलेक्सी S24 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। लेकिन इसकी लॉन्चिंग से पहले ही फ़ोन से जुडी कई जानकारी सामने आ गई हैं। फेमस ट्रिपस्टर Evan Blass ने एक्स पर सैमसंग गैलेक्सी के मार्केटिंग इमेज को शेयर कर कई जानकारी दी थी, हालांकि अब ये पोस्ट एक्स पर उपलब्ध नहीं है।
यह भी पढ़ें : सर्दियों में खाएं प्रोटीन से भरे ये 5 Nuts, शरीर बनेगा मजबूत
सामने आई लीक्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में कंपनी 6.8 इंच की QHD + स्क्रीन, S24 प्लस में 6.7 इंच की QHD प्लस स्क्रीन और बेस मॉडल यानी S24 में 6.2 इंच की FHD + डिस्प्ले दे सकती है। गैलेक्सी S24 और S24 प्लस में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा जबकि S24 अल्ट्रा में 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। कहा जा रहा है कि, गैलेक्सी में यूजर्स को AI फीचर्स शुरुआत में फ्री मिलेगा लेकिन 2025 के बाद कंपनी इसके लिए कुछ चार्ज ले सकती है। लीक्स और एंड्राइड हेडलाइंस के मुताबिक, कंपनी इस सीरीज में 7 साल तक OS अपडेट दे सकती है, बता दें, सैमसंग 17 जनवरी को गैलेक्सी s24 सीरीज लॉन्च करेगी और फिलहाल आप इसे 1,999 रुपए देकर प्री-बुक कर सकते हैं।