अम्बेडकरनगर। टाण्डा तहसील में कार्यरत महिला लेखपाल आँचल सिंह को अवैध धन उगाही में सोमवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर ले जाने वाली टीम का 20 घंटा बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। एक तरफ जहां लेखपाल के परिजन परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ कोईभी अधिकारी खुल कर पुष्टि करने को तैयार नहीं। प्रदेश मुख्यालय की एंटी करप्शन टीम के एसपी राजीव मल्होत्रा ने सूचना न्यूज़ से वार्ता करते हुए बताया कि उनकी कोई टीम अम्बेडकरनगर नहीं गई थी।
यह भी पढ़ें: बदायूं में सड़क किनारे मिला युवक का शव, समलैंगिक संबंधों को लेकर की गयी हत्या
उन्होंने कहा हो सकता है कि विजिलेंस की टीम रही हो। आपको बताते चलें कि टाण्डा तहसील मुख्यालय के पीछे बने अंकित भवन में महिला लेखपाल आँचल सिंह का अस्थाई कमरा था जहां सोमवार को लगभग 03 बजे अवैध धन लेने के आरोप में दो लक्ज़री वाहनों से आई टीम ने छापेमारी के रंगे हाथ पकड़ लिया और आनन-फानन में अपने साथ ले कर चली गई। चर्चा हुई कि एंटी करप्शन टीम अपने साथ ले गई है और शीघ्र कार्यवाही कि जानकारी दी जाएगी।
उक्त सम्बन्ध में जब एंटी करप्शन के एसपी से बात की गई तो उन्होंने एंटी करप्शन टीम होने से ही इनकार कर दिया जबकि 20 घंटा बीत जाने के बाद भी महिला लेखपाल आँचल सिंह पर हुई कार्यवाही से सम्बंधित कोई प्रेस नोट तक जारी नहीं हुआ है और ना ही महिलालेखपाल को कहां रखा गया है उसकी ही किसी अधिकारी को जानकारी है जिससे लेखपाल के परिजनों सहित लरखपालों में भी चिंताएं बढ़ने गई है। 20 घटा बाद बड़ा सवाल ये पैदा होता है कि दो लक्ज़री वाहनों से आए लगभग 15 सदस्यों की टीम आखिर किस विभाग से सम्बंधित थी और टीम महिला लेखपाल को कहां पर रख कर आखिर क्या कार्यवाही कर रही है।