PAKISTANVSNEWZEALAND: मोहम्मद रिज़वान की 90 रन की पारी और शाहीन शाह आफरीदी के जल्दी 3 विकेट लेने के बावजूद पाकिस्तान न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ चौथे T20 मैच में 7 विकेट से बुरी तरह हार गया। पाकिस्तान के द्वारा दिए गए 159 रन के लक्ष्य को न्यूज़ीलैण्ड ने मात्र 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। न्यूज़ीलैण्ड की जीत के सूत्रधार डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स रहे, जिन्होंने क्रमश: 72 और 70 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।
इसे भी पढ़ें: सावधान! Room Heater बढ़ा सकता है डायबिटीज का खतरा
जब से पाकिस्तान की टीम अपना घर छोड़कर ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड आयी है, उसका यह दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं बीत रहा। ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट में क्लीन स्वीप के बाद अब न्यूज़ीलैण्ड के द्वारा भी क्लीन स्वीप का खतरा सर पर मंडरा रहा है। आज न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ चौथे T20 में भी पाकिस्तान को मुँह की खानी पड़ी। टॉस जीतकर न्यूज़ीलैण्ड ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पाकिस्तान की ओर से मो.रिजवान के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज विकेट पर टिककर रिज़वान का साथ नहीं दे पाया। अकेले रिज़वान के 90(63) रन की बदौलत ही पाकिस्तान किसी तरह 20 ओवर में 158 रन तक पहुंच सकी। 158 रन का लक्ष्य नूज़ीलैण्ड के लिए आसान था, लेकिन शाहीन आफरीदी ने शुरू में कीवी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। उन्होंने अपने शुरूआती स्पेल में ही 3 ओवर के भीतर न्यूज़ीलैण्ड के 3 विकेट मात्र 20 रनों के अंदर ही गिरा दिए। लेकिन इसके बाद कोई अन्य गेंदबाज शाहीन का साथ नहीं दे सका। उधर डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने न्यूज़ीलैण्ड को पहले तो शुरूआती झटकों से उबारते हुए संभलकर बल्लेबाजी की और उसके बाद अपने तेवर बदलते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके 11 गेंद पहले ही न्यूज़ीलैण्ड को आसानी से जीत की दहलीज पर पंहुचा दिया। डेरिल मिचेल ने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 44 गेंद में 72 रन बनाये और ग्लेन फिलिप्स ने 70 रन बनाने के लिए 52 गेंदे लीं, जिनमे 5 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। 5 मैचों की T20 श्रृंखला में न्यूज़ीलैण्ड अब 4-0 से आगे चल रहा है और पाकिस्तान का क्लीन स्वीप करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।