FIGHTER 25 January: 2024 की मच अवेटेड ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की स्टारर ‘फाइटर’ फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी यानी आज सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी फ़िल्मी पर्दे पर एक साथ नजर आने वाली है। ‘फाइटर’ के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि, कैसे एक्टर्स अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए फिल्म में जान डालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, इस फिल्म की रिलीज पर कई खाड़ी देशों ने बैन लगा दिया है।
यह भी पढ़ें: ठंड से छूटी कंपकंपी, यूपी में शीतलहर का अलर्ट जारी
भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ की रिलीज पर संयुक्त अरब अमीरात को छोड़कर लगभग सभी खाड़ी देशों ने रोक लगा दी है। हालाँकि अभी तक फिल्म के बैन होने की कोई खास वजह सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि, इसका मुख्य कारण फिल्म की कहानी है। जिस तरह से इंडियन एयरफोर्स की बहादुरी को फिल्म में दिखाया गया है। इससे सभी खाड़ी देश काफी हताश हैं। फिल्म की कहानी श्रीनगर की घाटी में आतंकवादियों को करारा जवाब देने की सच्ची घटना पर आधारित है।अगर बात करें फिल्म के एडवांस बुकिंग की तो करीबन 15,469 शोज के टिकट बुक हो चुके हैं।