मोहनलालगंज : सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास के सूत्र वाक्य को साकार करने के लिए केंद्र सरकार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाए चला रही है। इन योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए मोहनलालगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत मस्तीपुर मे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मस्तीपुर ग्राम पंचायत मे आज आयोजित हुई इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में पूर्व यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : कोरोना तो ट्रेलर था, अगर मांसाहार बंद नहीं हुआ तो, असली कहर आगे देखना पड़ेगा: बाबा उमाकांत जी 

वीरेंद्र तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने लोगों को प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, गरीबों को मुक्त राशन, शौचालय सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने आगे कहा कि, जो जनकल्याणकारी काम 70 साल में नहीं हुआ वो काम बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में करके दिखा दिया है। आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। इसके बाद मौजूद ग्राम वासियों में कंबल वितरित किये गए।

इस कार्यक्रम का आयोजन मस्तीपुर प्रधान सूर्यकुमार द्विवेदी द्वारा गाँव के राजकीय हाई स्कूल में किया गया था। जिसमे विधानसभा संयोजक शम्भू शरण पांडेय, मोहनलालगंज विधायक अमरेश रावत, वरिष्ठ समाज सेवी नागेश्वर द्विवेदी, भसंडा प्रधान ललित शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य मोहनलालगंज अमरेंद्र भारद्वाज, प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबलू, निगोहा प्रधान अभय दीक्षित, अभिषेक दीक्षित, प्रधान प्रभाकर त्रिवेदी, प्रधान सुरेश कुमार, प्रधान ब्रिजेश वर्मा, प्रधान अशोक कुमार, प्रधानपति लक्ष्मण कुमार, प्रधान परहेटा बबलू सिंह सहित तमाम प्रधानगड़, तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य, तमाम गड़मान व्यक्तियों सहित भारी संख्या में मस्तीपुर गाँव की जनता मौजूद रही।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *