मोहनलालगंज: आज पूरा भारतवर्ष अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। आज ही के दिन भारत जैसे विश्व के सबसे बड़े लोकत्रांतिक देश में संविधान लागू किया गया था। भारत का यह महान संविधान एक ऐसा संविधान है, जिसमे समाज के हर वर्ग के लिए समान न्याय एवं कानून व्यवस्था मौजूद है। ऐसे महान संविधान के जनक बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को आज यह देश कोटि कोटि नमन करता है और इसीलिए मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुखनाखेड़ा गाँव में तिरंगे के साथ-साथ आज बाबा साहब की मूर्ति का अनावरण कर उन्हें भी यथोचित सम्मान दिया गया।

यह भी पढ़ें : कोरोना तो ट्रेलर था, अगर मांसाहार बंद नहीं हुआ तो, असली कहर आगे देखना पड़ेगा: बाबा उमाकांत जी

आज गणतंत्र दिवस जैसे शुभ राष्ट्रीय पर्व पर कुसमौरा ग्राम पंचायत के सुखनाखेड़ा गाँव ने देश को मान देने के साथ-साथ देश का मान विश्व पटल पर बढ़ाने वाले बाबा साहब का भी मान सम्मान का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस खास मौके पर बाबा साहब की एक नयी मूर्ति का अनावरण किया गया और उनके आदर्शों एवं विचारो पर चलने के लिए गाँव वालों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी नागेश्वर द्विवेदी के कर कमलों द्वारा पहले झण्डा रोहण और फिर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण संपन्न हुआ। उन्होंने स्थापित मूर्ति के मंच का फीता काटकर एवं मूर्ति पर से कपड़ा हटाकर बाबासाहब की मूर्ति का अनावरण किया, जिसके बाद कार्यक्रम स्थल जय भीम और वन्दे मातरम जैसे ओजस्वी नारों से गूँज उठा। मूर्ति अनावरण के बाद नागेश्वर द्विवेदी ने सभा को सम्बोधित कर बाबा साहब के देश के प्रति योगदान को याद दिलाया। गणतंत्र दिवस और बाबा साहब मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में सुखनाखेड़ा प्रधान दीपक गुप्ता, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज कुमार, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मदन लाल, मीरानपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य अमृतलाल के साथ ही क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *