INDIAvsENGLAND: हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा टेस्ट मैच अब लगभग भारत की मुट्ठी में आ चुका है। भारत ने पहली पारी में 190 रन की एक बड़ी बढ़त जो बनायी थी, उसे पूरा करते करते इंग्लैंड अपनी आधी टीम खो चुका है। हालांकि, इंग्लैंड के अब तक 281 रन हो चुके हैं और 6 खिलाड़ी पेवेलियन में आराम फरमा रहे हैं। इंग्लैंड अभी 91 रन की बढ़त बनाये हुए है और भारत की जीत की राह में ओली पोप टांग अड़ाये शतक मारकर खड़े हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: यूपी के संभल में ‘जय भीम’ के नारे लगाने पर छात्र के साथ हुई मारपीट
3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आये ओली पोप अब तक 182 गेंदों में 128 रन बनाकर अकेले खतरनाक भारतीय गेंदबाजी का सामना कर रहे हैं। पोप ने अपनी इस संयम भरी पारी में 15 चौके लगाए हैं। भारत के खिलाफ ओली का यह पहला शतक है। इंग्लैंड के सबसे अनुभवी और टेस्ट विशेषज्ञ जो रुट, जिन पर इंग्लैंड की जीत की उम्मीदें टिकी हुई थीं, वे 6 गेंदों में मात्र 2 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के शिकार बने। भारत की ओर से सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब तक जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन आश्विन ने 2-2 तो वहीं अक्षर और जडेजा को 1-1 विकेट मिला है। सिराज को इस पारी में भी अभी तक कोई विकेट नहीं मिला है।