INDIAvsENGLAND: हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा एकतरफा मैच अब रोमांचक मोड़ लेता हुआ नजर आ रहा है। जहाँ पहली पारी में भारत ने 190 रनों की विशाल बढ़त बना ली थी, तो इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में पलटवार करते हुए न सिर्फ 190 रन की बढ़त को पूरा किया बल्कि, 420 रन तक पहुंचकर भारत को 231 रनों का लक्ष्य भी दे दिया। भारत फ़िलहाल इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि भारत के 119 रन पर 7 विकेट गिर चुके हैं और लक्ष्य अभी भी 112 रन दूर है।

इसे भी पढ़ें:Fighter box office collection: तीसरे दिन ‘फाइटर’ की कमाई में आया भारी उछाल

ओली पोप की शानदार पारी 196(278) ने इंग्लैंड को इस मैच में न सिर्फ वापस से जीवित किया है बल्कि, इंग्लैंड अब इस मैच को जीतता हुआ नजर आ रहा है। इंग्लैंड ने भारत के सामने 231 रनों का जो लक्ष्य रखा था, वह भारत के लिए बहुत ही आसान लग रहा था क्योंकि, इसी पिच पर भारत ने पहली पारी में 436 रन बनाये थे। भारत पहली पारी में 436 रन बनाने के बावजूद 231 जैसे मामूली से लक्ष्य को पाने में इतना संघर्ष करेगा ऐसा किसी ने नहीं सोचा था। अब यह जीता हुआ मैच हाथ से निकलता हुआ दिख रहा है। फ़िलहाल पिच पर भारत की आखिरी उम्मीद श्रीकर भरत और रविचंद्रन आश्विन मौजूद हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *