INDIAvsENGLAND: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज टेस्ट मैच का तीसरा दिन है। पहली पारी में भारत ने 143 रनों की बढ़त बना ली थी जिससे एकबार फिर लगने लगा था कि, भारत टेस्ट मैच में आगे है और यह मैच भारत की पकड़ में है लेकिन पिछले टेस्ट मैच की तरह ही भारत अपनी दूसरी पारी में लड़खड़ाता हुआ नजर आ रहा है। आज का खेल 28 रन पर बिना कोई विकेट के शुरू हुआ था, लेकिन अब भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा 13 रन और इस मैच के शतकवीर यशस्वी 17 रन बनाकर जल्द ही आउट हो चुके हैं। भारत अभी 216 रन से आगे है।

इसे भी पढ़ें: राशिफल: इस तीन राशियों को मिलेगा आर्थिक लाभ, होगी धन वृद्धि

पिछले मैच में भी भारत ने पहली पारी में 190 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी लेकिन उसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का मिश्रण दिखाते हुए गजब की वापसी की थी। कुछ ऐसा ही इस मैच में देखने को मिल रहा है। भारत ने पहली पारी में यशस्वी के दोहरे शतक 209 रन की बदौलत 396 रन का एक बेहतर स्कोर तैयार किया, जिसके जवाब में इंग्लैंड मात्र 253 रन ही बना पायी और भारत को 143 रन की बढ़त मिली। यहाँ से देख के लगता है कि मैच भारत की झोली में है। लेकिन इंग्लैंड की रणनीति चौथी पारी में खेल को बदलने की होती है जैसा कि उन्होंने पिछले मैच में किया। भारत अगर 216 रन की बढ़त को किसी तरह 400 तक ले जाता है तो भारत की जीत की सम्भावना रहेगी, नहीं तो इंग्लैंड ये मैच भी जीतकर श्रृंखला अपने नाम करने की तरफ एक कदम और बढ़ा लेगा। क्रीज पर इस वक्त शुभमन गिल 29 और श्रेयस 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को एक साझेदारी की आवश्यकता है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *