INDIAvsENGLAND: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच ठीक पहले टेस्ट मैच की तरह ही करवट बदलता हुआ नजर आ रहा है। भारत के 396 रन के जवाब में पहले इंग्लैंड मात्र 253 ही बना पाती है, जिससे भारत को 143 रन की बढ़त मिलती है। यहाँ से उम्मीद की जाती है कि भारत अपनी दूसरी पारी में 300 से अधिक रन करेगा और बढ़त को 450 के पार पहुंचाएगा, लेकिन फिर एकबार वही हुआ जो पहले टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में हुआ था। भारत अपनी दूसरी पारी में 255 पर ऑलआउट और गया है और इंग्लैंड के सामने अब 399 रन का एक सामने लक्ष्य है।

इसे भी पढ़ें: Triple Murder का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान और उसका बेटा गिरफ्तार

आज सुबह 28 रन पर जब बिना कोई विकेट खोये पारी की शुरुआत की गयी तो भारत का लक्ष्य अपनी बढ़त को 450-500 रन तक पहुँचाना था, लेकिन ख़राब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए और पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल भी इस पारी में 17 रन बनाकर चलते बने। भारत के लिए अच्छी बात यह रही कि, 3 नंबर के बल्लेबाज शुभमन गिल फॉर्म में वापस आ गए हैं और गिल ने आज 147 गेंदों पर 104 रनों की खूबसूरत पारी खेली। गिल की इस पारी की बदौलत ही भारत 255 रन तक पहुंचने में कामयाब हो सका। भारत की कुल बढ़त 398 हो चुकी है और इंग्लैंड के सामने 399 रन का सामान्य सा लक्ष्य है। सामान्य इसलिए क्योंकि, इंग्लैंड अपनी चौथी पारी में तेजी से रन बनाने के लिए जाना जाता है। और खबर लिखने तक इंग्लैंड 10 ओवर में 50 रन कर चुका है। भारत को यह मैच जीतना है तो जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन आश्विन को जल्द से जल्द विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी करनी होगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *