INDIAvsENGLAND: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है और आज दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत 171 रन से आगे चल रहा है। कल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कुल 396 रन बनाये, जिसमे यशस्वी जायसवाल के 209(290) रन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आज सुबह यशस्वी ने चौका लगाकर अपना पहला दोहरा शतक जमाया और उनकी इस पारी से भारत को एक मजबूत स्थिति में पहुंच गया है।

इसे भी पढ़ें: Amir Khan ने दी थी Madhuri Dixit को रेप की धमकी, ‘Animal’ डायरेक्टर भड़कें किरण राव पर

भारत के 396 रन पर ऑलआउट होने के बाद बेज़बाल क्रिकेट के लिए मशहूर इंग्लैंड ने उसी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 55 ओवर खेलते हुए 253 रन कर दिए। तेजी से रन बनाने के कारण इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी या बड़ी साझेदारी नहीं बना पाया और भारत को 143 रनों की बड़ी बढ़त मिल गयी। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने आज इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ते हुए 16 ओवर के अंदर ही सबसे अधिक 6 विकेट लिए और इसके आलावा दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर रहे कुलदीप यादव ने भी 3 विकेट झटके। इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक 76(78) रन ओपनर जैक क्रौली ने बनाये और उनके अलावा बेन स्टोक्स ने भी 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इंग्लैंड की पारी जल्द समाप्त होने के कारण तीसरी पारी की बल्लेबाजी आज ही आ गयी और भारत ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 5 ओवर खेलते हुए 28 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी क्रमशः 13 और 15 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हैं। इस शृंखला में अभी तक कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले हैं, तो ऐसे में रोहित पर ये बड़ी जिम्मेदारी होगी कि 171 रन की इस बढ़त को 400 के पार पहुंचाया जा सके क्योंकि, पिछले मैच में हम देख चुके हैं कि इंग्लैंड ने पहली पारी में पिछड़ने के बाद किस प्रकार से वापसी करके हारे हुए मैच को भारत की मुट्ठी से छीन लिया था।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *