UP Vidhan Sabha: पहले राम मंदिर उद्घाटन में शामिल नहीं हुए और अब एक ही मौका था इनके पश्चाताप करने का उसमे भी इन्हे दिक्कत हो रही है, इन 14 सपाइयों का नाम उजागर होना चाहिए दरअसल, इन दिनों यूपी की विधनसभा बैठक में सपा नेता और भजपा नेताओं के बीच गजब का विरोध देखने को मिल रहा है। विधानसभा में पेश हुए बजट सत्र के तीसरे दिन यानि 5 फरवरी को प्रदेश सरकार की तरफ से विधानसभा में राम मंदिर के निर्माण का धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया था, लेकिन 108 सपा विधायकों में से 14 विधायक ने धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया। जिसपर बीजेपी के विधयकों की विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मांग है कि, इन 14 विधयकों का नाम सर्वजनिक होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: शहीद और कृति की स्टारर फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की शरू हुई एडवांस बुकिंग
बीजेपी नेता डॉक्टर शलभमणि त्रिपाठी ने बजट के तीसरे दिन सपा के विधयकों की जमकर लताड़ लगाई, उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि, मुझे बहुत हैरानी है कि, सपा को राममंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण मिला था फिर भी वे शामिल नहीं हुए थें, अब उनके पास पश्चात का एक ही मौका था जो वो भी गवा दियें इन विरोधी विधायकों के नाम उजागर होना चाहिए ताकि प्रदेश की जनता भी देख सके कि, आखिरकार उनके जनप्रतिनधि किस प्रकार से भगवान् का विरोध कर रहे हैं।