Sensex: बुधवार को मिली थोड़ी बढ़त के बाद आज एक बार फिर शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। आरबीआई एमपीसी में लिए गए बड़े फैसलों के बाद इंडेक्स अचानक नीचे फिसल गए। आज कोबार के बड़ा सेंसेक्स 723.57 अंकों की गिरावट के साथ 71,428.43 के स्तर पर जबकि, निफ्टी 212.55 अंक फिसलकर 21,717.95 के लेवल पर बंद हुई।
यह भी पढ़ें : Valentine Week: Chocolate Day पर Partner के लिए अपने हाथों से बनाए ये प्यार भरी Cookies
कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। आपको बतादें, रिजर्व बैंक द्वारा मुद्रास्फीति पर निगरानी रखने के लिए छठी बार प्रमुख नीतिगत दर को अपरिवर्तित रखा गया है। इस फैसले के एल्कान के बाद अचानक से बाजार में गिरावट देखने को मिली। मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय बैंक ने लगातार छठी बार रेपो दर 6.5 फीसदी पर बरकरार रखी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.94 पर खुला और एक संकीर्ण दायरे में कारोबार करता दिखा।