Entertainment: सियासत से जुड़ी एक और फिल्म ‘रजाकार द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’ के का ट्रेलर आज लांच कर दिया गया है। ट्रेलर लांच पर कंगना रणौत ने कहा कि, ‘इस फिल्म में न तो मैंने काम किया है और न ही इस फिल्म का हिस्सा हूं। मैंने दो दिन पहले ट्रेलर देखा और मुझे बहुत पसंद आया। फिल्म ‘रजाकार द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’ में देश की आजादी के समय हैदराबाद में हुए नरसंहार को दिखाया गया है। इस फिल्म में एक ऐसी घटना के बारे में बताया गया जिसे फिल्म बनाने वालों के मुताबिक देश को अब तक नहीं बताया गया। मुझे लगा कि ऐसी फिल्मों को प्रमोट करना चाहिए।’

यह भी पढ़ें : घर बैठे अपने Aadhaar को करना है लॉक, तो अपनाएं ये आसान तरीका 

आगे अभिनेत्री ने कहा की, ‘मैं सरदार वल्लभभाई पटेल को शिव का अवतार मानती हूं। जिस तरह से भगवान शिव ने सती के शरीर को पकड़कर रखा। उसी तरह से सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पकड़ कर रखा। आज हमें ‘रजाकार’ जैसी फिल्मों की जरूरत हैं, मैं चाहती हूं कि इस फिल्म के माध्यम से हम इस तरह की घटनाओं को पर्दे पर देखे। भारत की आजादी के बाद 396 दिन के बाद हैदराबाद को आजादी मिली। आपको बतादें, सत्यनारायण के निर्देशन में बनी इस फिल्म को हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़, और मलयालम में एक साथ 1 मार्च को रिलीज किया जाएगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *