नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन दिनों पर दिन तेज होता जा रहा है। यही नहीं , जहाँ एक ओर केंद्र की भाजपा सरकार इसे ख़त्म करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है तो वहीँ दूसरी ओर किसानों को समाज के अन्य वर्गों सहयोग का और समर्थन मिल रहा है। खबरों के अनुसार, पंजाब में किसान आंदोलन के समर्थन में डीआईजी लखमिंदर सिंह जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। जाखड़ ने अपना इस्तीफा पंजाब सरकार को सौंप दिया है। उनके इस्तीफे की पुष्टि एडीजीपी जेल ने की है। किसानों के समर्थन में इस्तीफा देने के बाद लखविंदर खासी सुर्खियों में आ गए हैं।

यह भी पढ़ें: पुनीत पाठक के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे धर्मेश, न्यूली कपल के साथ जमकर की मस्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखविंदर खासी का इस्तीफा सरकार की तरफ से अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं कृषि कानून के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे अपने किसान भाइयों के साथ हूं। इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं।’  कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात है। पंजाब में किसानों के प्रदर्शन को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *