Elvish Yadav: Bigg Boss ओटीटी 2 के विनर Elvish Yadav की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। अभी कुछ दिन पहले ही उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे उन्हें किसी सख्स को थप्पड़ जड़ते हुए देखा गया था। जिसपर एल्विश यादव ने सफाई दी थी कि, वो शख्स एल्विश के माँ-बाप की को अपमानजनक शब्द बोल रहा था । लेकिन, अब युट्यूबर के रेव पार्टी और सापों के जहर का इस्तेमाल वाली रिपोर्ट सामने आई है जिसमे सापों के जहर का इस्तेमाल होने का खुलासा हुआ है।
यह भी पढ़ें: चेहरे की स्किन रखना है जवां, खायें ये फल…
आपको बता दें कि, पिछले साल एल्विश पर सापों के जहर का इस्तेमाल और रेव पार्टी में शामिल होने का आरोप लगा था। जिसपर एल्विश ने उत्तर प्रदेश की सरकार से कहा था कि, उन्हें इस मामले में फसाया जा रहा है। अगर सापों के जहर और रेव पार्टी में मेरा 1% का भी इंवोल्मेंट मिलता है तो, वो इस मामले की पूरी जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं। दरअसल NGO पीएफए (मेनका गांधी की संस्था पीपल्स फॉर एनिमल्स) ऑर्गेनाइजेशन के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने नोएडा पुलिस को एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत की। FIR में लिखा था कि एल्विश जिंदा सांपों के साथ दिल्ली एनसीआर के फार्म हाउस में वीडियो शूट कराता है। गैरकानूनी रूप से रेव पार्टियों में इन सापों और उनके जहर का इस्तेमाल होता है। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने एल्विश के साथी राहुल यादव के पास से 20ml जहर बरामद किया था। सापों के जहर का इस्तेमाल और रेव पार्टी में शामिल होने पर दोषी पाए गए राहुल को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसी के साथ पाए गए सबूतों को नोएडा पुलिस ने FSL लैब में इसकी जाँच के लिए भेज दिया था। लम्बे समय से चल रही जाँच में अब FSL रिपोर्ट में खुलासा हुआ है क़ि, कोबरा करैत प्रजाति के सांपों का जहर पाया गया है।