लखनऊ। मोहनलालगंज के मऊ गाँव मे मिनी स्टेडियम प्रांगण में शुक्रवार को मगंल दलो को खेल सामग्री किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें बतौर मुख्यअतिथि पहुँचे राज्य युवा कल्याण उपाध्यक्ष विभ्राट चंद्र कौशिक ने मोहनलालगंज व गोसाईगंज ब्लाक के 45 पुरूष व महिला मंगल दलो को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री किट का वितरण किया।काफी अरसे पर मगंल दलो के युवाओ को खेल किट मिली तो उनके चेहरे खिल उठे।मुख्य अतिथि ने कहा कि युवा राष्ट्र के परिवतर्न के वाहक होते है इस लिए युवाओं को समय समय पर प्रोत्साहित करते रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें: होली, पूर्णिमा निकल जाने दो, फिर देखो तकलीफों की झड़ी लग जाएंगी: बाबा उमाकांत जी महाराज
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में युवाओ को 4 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी गयी है जिसमे ओडीएफ के तहत प्राइवेट सेक्टर की नौकरियां भी शामिल है।इस बार युवा कल्याण विभाग को आजादी के बाद से सबसे अधिक बजट दिया गया है।जहां तीन एकड़ जमीन मिल रही है वहाँ ग्रामीण स्टेडियम भव्य रूप से बनवाये ज रहे है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रो के युवक युवतियां स्टेडिमय में अपना फिजिकल फिटनेश मेनटेन कर फोर्स की नौकरियों सहित अन्य जगहों में आसानी से नौकरी पा सके।इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,देव व्रत तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।http://GKNEWSLIVE.COM