लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के कनकहा पेट्रोल पम्प शुक्रवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पर सवार युवक छिटककर दूर जा गिरे। जिसके कारण बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलो को इलाज के लिए सीएचसी भेजा। जहां मौजूद डाक्टरो ने दोनो की गम्भीर हालत देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां दोनो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
दरअसल, नगराम थाना क्षेत्र के तमोरिया गांव निवासी वासुदेव कश्यप(25वर्ष) अपने मौसेरे भाई इन्द्रजीत कश्यप के साथ शुक्रवार की दोपहर होली की त्यौहारी लेकर मोहनलालगंज के जबरौली स्थित अपनी बहन सुलोचना के घर जा रहे थे। फिर कनकहा पेट्रोल पम्प पर बाइक में पेट्रोल डालने के बाद बाहर निकले ही थे कि लखनऊ की तरफ से आ रही इलाहाबाद के एक महन्त की तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वासुदेव व उसका मौसेरा भाई इन्द्रजीत बाइक से छिटककर दूर जा गिरे और गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन लहूलूहान हालत में दोनो को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये। जहां मौजूद डाक्टर ने दोनो की हालत गम्भीर देख इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया। जहां दोनो की हालत नाजुक बनी हुई है।
कार मे फस कर सात किलोमीटर घिसटती रही बाइक
कनकहा पेट्रोल पम्प के सामने हुई दुर्घटना के बाद कार के पिछले हिस्से में बाइक फंस गयी, जिसके बाद मौके से भगाने के चक्कर में कार चालक बाइक को कार में फंसाये हाइवे पर सात किलोमीटर तक घसीटता हुआ कनकहा चौकी के सामने से निकल गया और पुलिस को भनक तक नही लगी। हाइवे पर बाइक को फंसाये भाग रही कार पर निगोहा के नगराम मोड़ पर पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी तो उन्होने थाने पर सूचना दी। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने थाने के सामने बैरिकेटिगं कर कार को रोकने के बाद फंसी बाइक को बाहर निकालकर कार को कब्जे में ले लिया और साथ ही कार चालक अभिमन्यु निवासी प्रयागराज को हिरासत लेकर मोहनलालगंज पुलिस को सूचना दी।https://gknewslive.com