Raj Thackeray in NDA: एक ओर जहां महागठबंधन से एक के बाद एक दल अलग होता नजर आ रहा है तो वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का कुनबा बढ़ने के साथ साथ और भी अधिक मजबूत होता दिख रहा है. महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर यह है कि, राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) एनडीए में शामिल हो सकती है. आपको बताते चलें कि आज मुंबई के भाजपा अध्यक्ष आशीष सेलार ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की और यह बातचीत एक घंटे से ज्यादा चली. इसी बैठक के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि राज ठाकरे भी एनडीए का हिस्सा बनकर लोकसभा चुनाव में उतरेंगे
इसे भी पढ़ें: Helly Shah ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, Viral हुई तस्वीरें
आपको बताते चलें कि, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 15 फरवरी को ‘लोकमत’ के कार्यक्रम में राज ठाकरे पर बात करते हुए कहा था कि, आपको जल्द ही पता लग जायेगा कि राज ठाकरे साथ आएंगे या नहीं। फडणवीस ने आगे कहा था कि, “समय बताएगा कि MNS अब कहां होगी. राज ठाकरे के साथ हमारी अच्छी दोस्ती है. हमारी बैठकें होती रहती हैं.”