10th and 12th Board Exam: हाईस्कूल और इण्टर के छात्रों के लिए एक नई और राहत भरी खबर आयी है कि अगले साल 2025-26 से बोर्ड की परीक्षायें वर्ष में 2 बार कराई जायेंगी। दोनों बार के स्कोर को देखते हुए ही फाइनल रिजल्ट तैयार किया जायेगा। यह बड़ा ऐलान देश के एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने कल एक कार्यक्रम के दौरान किया। कुछ समय पहले उन्होंने यह भी कहा था कि, परीक्षार्थियों के पास विकल्प होगा कि वे किस परीक्षा में बैठना चाहेंगे। इसका मतलब यह है कि यदि कोई बच्चा 1 बार ही एग्जाम देना चाहता है तो एक बार दे और दोनों बार देना चाहता है तो दोनों बार दे सकता है।

इसे भी पढ़ें: जयगुरुदेव नाम का ऐसा रंग चढ़ाओ कि लोग कहे “सूर श्याम काली कमली पर चढ़े न दूजो रंग”

धर्मेंद्र प्रधान ने यह भी कहा कि, नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020 का लक्ष्य यह है कि विद्यार्थियों के ऊपर से पढ़ाई का दबाव कम किया जा सके और इसी को ध्यान में रखते हुए अगले साल 2025-26 से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी. धर्मेंद्र प्रधान का यह निर्णय विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आने वाला है क्योंकि विद्यार्थी 2 साल की पढ़ाई की परीक्षा एक साथ एक बार में देते हैं जिससे उनपर अतिरिक्त दबाव रहता है। इस निर्णय से विद्यार्थी और बेहतर स्कोर कर सकेगें और पढ़ाई के साथ साथ अन्य खेल कूद जैसे क्रियाकलापों में भी भाग ले सकेगें।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *