एक टीवी डिबेट शो के दौरान आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता रीना गुप्ता ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर भाजपा से ईडी और सीबीआई ले लें तो उनके पास कोई दूसरा सहारा नहीं है। उसके बाद शिवराज चौहान और वसुंधरा राजे अलग पार्टियां बना लेंगे। रीना गुप्ता ने कहा कि, ईडी और सीबीआई के बलबूते ही भाजपा खुद को मजबूत बनाती चली जा रही है। इसका जवाब देते हुए नेशनल कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता बृज मोहन श्रीवास्तव ने रीना गुप्ता से उल्टा सवाल कर लिया कि, आचार्य प्रमोद कृष्णम पर तो कोई ईडी और सीबीआई नहीं लगी थी तो वे क्यों छोड़कर चले गए।

इसे भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा फैसला: अब साल में 2 बार होंगे BOARD EXAM

हाल ही में हुए चंडीगढ़ के मेयर चुनाव के विवादों पर बोलते हुए रीना गुप्ता ने कहा कि, आपको याद होगा कि हम सुना करते थे कि 70 और 80 के दशक में बूथ कैपचरिंग हो जाती थी, लोग बैलेट बॉक्स लेकर भाग जाते थे। हमें लगा अब ऐसा नहीं होगा अब तो अच्छे दिन हैं. लोकतंत्र भी अच्छे से चल रहा है लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा। एक छोटे से मेयर के चुनाव में इतनी बड़ी धांधली हो जाती है। इस पर राजनितिक विष्लेषक संजय राणा ने रीना गुप्ता से पूछ लिया कि, आप कह रही हैं की पहले के ज़माने में बैलेट बॉक्स उठा ले जाते थे तो ये बताइये कि आपके तीनों पार्षदों को कौन उठा के ले गया। वो तो बैलेट बॉक्स में ही थे न?न ही पर्ची से उसमें कुछ डाला गया था. आपको छोड़कर चले आए हैं. दूसरी बात अगर मेयर की चर्चा करते हैं तो मेयर ने रिजाइन कर दिया है.’ संजय राणा ने आगे यह भी कहा कि आप सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलकर डिबेट में प्रस्तुत न करें। सुप्रीम कोर्ट ने ये नहीं माना है कि धांधली हुई है. अगर आपका आप परिवार आपसे संभल नहीं रहा है तो उसके लिए मोदी जी जिम्मेदार नहीं हैं.

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *