Sultanpur: आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बयानबाजी के मामले में एक बड़ी राहत मिली है. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने आज राहुल गांधी को बेल देकर इस मामले से मुक्त कर दिया है. आपको बताते चलें कि यह मामला 2018 का है जब राहुल गाँधी ने कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह पर कथित रूप से कोई अभद्र टिपण्णी की थी. राहुल गांधी आज अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोड़कर सुल्तानपुर पेशी के लिए पहुंचे थे. राहुल गाँधी की यात्रा आज अमेठी में है.

इसे भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा फैसला: अब साल में 2 बार होंगे BOARD EXAM

भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल गाँधी के खिलाफ 4 अगस्त’2018 को मानहानि का एक मुकदमा दायर किया था. उन्होंने राहुल पर यह आरोप लगाया था कि कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने 8 मई 2018 को कर्णाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बैंगलोर में आयोजित की गयी एक जनसभा के दौरान भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को हत्यारा बताया था। भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल की पेशी से पहले कोर्ट में कहा, ‘ ‘राहुल गांधी ने अमित शाह को ‘हत्यारा’ कहा था, तमाम अपशब्द कहे थे, उसे लेकर हमने एक परिवाद दाखिल किया था.’ उन्होंने कहा, भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है. ऐसी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष को हत्यारा कहा जाएगा, यह अनुचित है. इस पर हमें काफी ठेस पहुंची जिसके बाद हमारे कार्यकर्ताओं ने दबाव बनाया और हमने परिवाद दाखिल की’.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *