राजस्थान: राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर इन दिनों बाड़मेर जिले के दौरे पर हैं. हाल ही में उन्होंने अकबर को लेकर एक टिप्पणी की है जिसके कारण वह चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. दरअसल स्कूलों में शिक्षा पाठ्यक्रम में अकबर को महान पढ़ाये जाने पर उनका यह बयान आया कि अकबर एक आक्रांता और बलात्कारी पुरुष था. उसको महान कहना गलत है. उन्होंने साथ ही यह भी घोषणा की कि, उन सभी विद्यालयों को बंद किया जायेगा जिसको जनता नहीं चाहती है. ऐसे विद्यालयों से विद्यार्थियों का नुकसान हो रहा है. उनका इशारा कुछ इंग्लिश स्कूलों पर था.

इसे भी पढ़ें: Success Mantra: आपके सभी सपने हो जाएंगे पूरे, बस रोजाना लिखे ये चीज

मदन दिलावर पराजस्थान के शिक्षा मंत्री बनने के बाद से ही शिक्षा में परिवर्तन को लेकर आये दिन चर्चा में बने रहते हैं. अकबर पर यह बयान देने से पहले उन्होंने सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार को लागू करवाया था साथ ही जिन विद्यालयों में नमाज होती थी, वहां भी रोक लगाने के आदेश जारी किये थे. अकबर को बलात्कारी बताते हुए मदन दिलावर ने कहा कि, अकबर एक आक्रांता था और मीना बाजार लगाकर सूंदर महिलाओ को ढूंढकर उठा ले जाता था और उनके साथ बलात्कार करता था.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *