लखनऊ। उन्नाव जिले के मौरावां थाना क्षेत्र की एक नदी में मंगलवार की सुबह युवक का शव तैरता मिला ग्रामीणों ने शव मिलने की सुचना पुलिस को दी सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद सुचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी।
यह भी पढ़ें: उन्नाव: पुरवा थाना प्रभारी ने संम्पन्न कराया प्रेम विवाह
दरअसल, घटना मौरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहरामऊ की है। जहाँ गांव की एक नदी में मंगलवार की सुबह (23) राहुल कुमार पुत्र राम भजन निवासी प्रशादखेड़ा मजरे चंदा खेड़ा का शव तैरता मिला। जोकि बीती 27 मार्च को लापता हो गया था। ग्रामीणवासी जानवर चरा रहे तभी उन्होंने राहुल का नदी उतराता देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही परिवारीजनों को सुचना दिया गया। सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। शव देखते ही माँ नन्ही और बहन रानू का रो रो कर बुरा हाल रहा। म्रतक अपनी पांच बहनों में एकलौता भाई था। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी।https://gknewslive.com